Haryana Top10: सीएम मनोहर लाल आज महेंद्रगढ़ में जनसंवाद कार्यक्रम में करेंगे शिरकत, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Friday, Jul 28, 2023 - 06:17 AM (IST)

डेस्क: महेंद्रगढ़ के अटेली विधानसभा में आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल जनसंवाद कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उनका पहला कार्यक्रम कनीना अनाज मंडी में होगा, जबकि दूसरा सुंदराह गांव में और तीसरा कार्यक्रम अटेली के राजकीय महिला कॉलेज में रखा गया है। इस दौरान बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
INLD ज्वाइन करने वाले BJP पार्षदों ने लिया यू टर्न, कहा- धोखे से ज्वाइन कराई पार्टी
आगामी चुनावों की हलचल हरियाणा के राजनीतिक गलियारों में अब साफ-साफ दिखाई देने लगी है। बुधवार को क ऐसा ही राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिला। जहां एक निजी होटल में बीजेपी छोड़कर इनेलो का दामन थामने वाले पार्षदों ने महज 24 घंटे के अंदर ही यु टर्न मार लिया।
आस्था के नाम पर मां-बाप ने 5 वर्षीय बच्चे को किया था दान, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किया रेस्क्यू
21वीं सदी में भी भारतीय समाज में अंधविश्वास अपने चरम पर है। इसका ताजा उदाहरण हांसी में देखने को मिला, जहां 5 साल के बच्चे को उसके मां-बाप ने डेरे में साधुत्व के लिए दान कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
रोहतक जिले के लाखन माजरा कस्बे के आसपास स्थित गांवों में 2 दिन पहले हुई बरसात की वजह से खेतों और गांव में जलभराव हो गया है। इसी से गुस्साए ग्रामीण आज रोहतक जींद रोड पर उतर आए और लाखन माजरा के पास हाईवे को जाम कर दिया।
पिछले दिनों यूथ कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सोमबीर सांगवान पर हुए हमले के मामले में नया मोड़ आ गया है। घायल कांग्रेसी नेता स्वयं पर हुए हमले में पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर से संतुष्ट नजर नहीं आ रहे हैं। उन्होंने पुलिस पर दवाब में काम करने के आरोप लगाया है।
चोरों ने पहले कमरे में सो रहे परिवार को किया बंद, फिर नकदी व गहने लेकर हुए फरार
रेवाड़ी जिले के गांव राजपुरा खालसा में चोरों ने एक घर में सेंध लगाई है। चोर घर से सोने-चांदी के गहने और 40 हजार रुपए कैश चोरी करके ले गए। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मजदूरों से भरी जीप-ट्राली खंभे से टकरा अहाते में घुसी, 1 मजदूर की मौत,11 घायलों में 5 गंभीर
जाखल- चंडीगढ़ मुख्य मार्ग पर देर शाम को भयानक सड़क हादसे में 1 मजदूर की मौत हो गई, जबकि 11 प्रवासी गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। बता दें कि जाखल निवासी किसान सतगुर सिंह 11 प्रवासी मजदूरों के साथ सिरसा के गांव मोजगढ़ से धान की पनीरी ले कर आ रहा था।
दीपेंदर हुड्डा ने CET पर फिर राज्यसभा में दिया नोटिस, लिखा- 3.50 लाख युवाओं से अन्याय कर रही सरकार
राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा में CET में व्याप्त विसंगतियों के सम्बंध में राज्यसभा को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने लिखा है कि माननीय सभापति महोदय, हरियाणा सरकार द्वारा CET के अन्यायपूर्ण नियमों ने युवाओं के लिए चिंताजनक स्थिति उत्पन्न कर दी है।
बाढ़ के कारण फतेहाबाद के अलग- अलग एरियों में सांपों का निकलना लगातार जारी है जिस कारण लोगों में भय है। भट्टुकला गांव में खेत में बने एक कमरे के फर्श के नीचे नाग-नागिन का पुरा कुनबा निकल आया। यहां पर 6 फुट से ज्यादा लंबी काली कोबरा नागिन और उसके 25 से ज्यादा सपौले पकड़े।
अब कामकाजी महिलाओं को नहीं होगी कोई परेशानी, हरियाणा बना क्रेच पॉलिसी लाने वाला देश का पहला राज्य
हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग ने हरियाणा राज्य क्रेच नीति-2022 की अधिसूचना जारी कर दी है, जिससे राज्य की कामकाजी महिलाओं को लाभ होगा। राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने क्रेच नीति को लेकर कहा कि राज्य सरकार ने कामकाजी महिलाओं को ध्यान में रखते हुए यह नीति बनाई है।
गरीबों को दिया जाने वाले राशन कितने लोगों तक पहुँचा पता लगाएगी सरकार, डिपोधारकों को मिलेगी मशीन
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आज कहा कि राज्य में राशन वितरण कार्य सहज और त्वरित बनाने के लिये अब डिपोधारकों को 5जी कनैक्टीविटी से लैस पीओएस मशीन उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि कार्य जल्द सम्पन्न हो सके।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)