अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: पानीपत शिवाजी स्टेडियम में भव्य नजारा, हजारों लोगों के साथ CM ने भी किया योग
punjabkesari.in Wednesday, Jun 21, 2023 - 08:05 AM (IST)

पानीपत(सचिन): सीएम मनोहर लाल खट्टर ने पानीपत के शिवाजी स्टेडियम में 9 वे अंतरराष्ट्रीय दिवस पर योग किया। सीएम मनोहर लाल ने हजारों युवाओं और अधिकारीगणो के बीच करीब 1 घण्टा योगा किया। इस मौके पर ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा,शहरी विधायक प्रमोद विज,मेयर अवनीत कौर ,जिला उपायुक्त वीरेंद्र दहिया भी मौजूद रहे।
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने योग दिवस पर बधाई भी दी है।उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि, 'भारत की ऋषि परंपरा के दिव्य उपहार 'योग' का महत्व आज पूरा विश्व पहचान रहा है तथा उसे अपनाकर एक स्वस्थ जीवनचर्या का पालन कर रहा है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयासों एवं देशवासियों के सहयोग द्वारा योग को अंतरराष्ट्रीय समर्थन प्राप्त हुआ एवं संयुक्त राष्ट्र ने को मान्यता प्रदान की। आप भी अपनी दिनचर्या में थोड़ा समय योग के लिए निकालें तथा योग अपनाकर अपना जीवन स्वस्थ बनाएं।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने संबोधन में कहा कि मनुष्य को स्वस्थ रहने के लिए योग जरूर करना चाहिए सुबह और शाम किसी एक वक्त के योगासन को अपने दिनचर्या में जरूर शामिल करना चाहिए खाना खाने के तुरंत बाद योगासन ना करें। देश आज ऋषि मुनियों की योगासन की क्रियाओं से आज योग में विश्व गुरु बन चुका है. योग करने से मनुष्य स्वस्थ तो रहता ही है.वही आज के इस युग की व्यस्त दिनचर्या में बीमारियों से भी मुक्त रहता है।