भाजपा की बैठक में शामिल होने पंचकूला पहुंचे सीएम; पहले दौर की मीटिंग हुई खत्म, लंच के बाद दोबारा होगी शुरू
punjabkesari.in Friday, Nov 24, 2023 - 02:45 PM (IST)

पंचकूला(चंद्र शेखर धरणी): हरियाणा भाजपा मिशन 2024 के लिए अभी तैयारियों में जट गई है। पंचकूला स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में प्रदेशाध्यक्ष नायब सैनी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक का पहला दौर खत्म हो गया है। अगले दौर की बैठक लंच के बाद होगी। इस बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे। नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष की यह पहली औपचारिक बैठक है, जिसमें मुख्यमंत्री व हरियाणा प्रभारी सहित अन्य भाजपा के बड़े नेता शामिल हो रहे हैं। 2024 चुनाव के मद्देनजर बैठक में भाजपा संगठन से संबंधित महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं।
इस बैठक में विकसित भारत संकल्प याभा के लिए रणनीति बनाई जाएगी। मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष व प्रभारी के अलावा कई भाजपा नेता बैठक में शामिल हुए। जिसमें प्रदेश महामंत्री मोहन लाल बड़ौली, एडवोकेट वेदपाल, पवन सैनी, सांसद अरविंद शर्मा ,रमेश कौशिक ,संजय भाटिया और सुनीता दुग्गल मौजूद रहीं।
इनके अलावा केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, सुधा यादव, विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा, विधायक दीपक मंगला, सुधीर सिंगला, नरेंद्र गुप्ता, लक्ष्मण नापा, लक्ष्मण यादव, महिपाल ढांडा, दुड़ाराम, हरेंद्र कल्याण, राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पंवार, पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु,पूर्व मंत्री कविता जैन, पूर्व मंत्री कर्णदेव कंबोज समेत कई नेता भी मौजूद रहे।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)