मामन खान की रिमांड बढ़ने पर सीएम की दो टूक, कहा- ये काम कोर्ट और एजेंसी का है
punjabkesari.in Monday, Sep 18, 2023 - 11:18 AM (IST)

अंबालाः हरियाणा के मुख्यमंत्री इन दिनों अंबाला में जनसंवाद कर रहे हैं। जनसंवाद कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री पत्रकारों से रुबरू हुए। इस दौरान नूंह हिंसा मामले में मामन की गिरफ्तारी को लेकर उनसे सवाल पूछा गया। इस सीएम ने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि मामन खान का 2 दिन का रिमांड बढ़ा है, यह कोर्ट और जांच एजेंसी का काम है।
वहीं मोनू मानेसर का भाजपा सांसद के समर्थन पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। जो सही निष्कर्ष पर पहुंचेगी। रविवार देर शाम को अंबाला में जन संवाद कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री पत्रकारों से रूबरू हुए थे।
वहीं मामन खान के मामले पर कांग्रेस हरियाणा सरकार का फेलियर बता रही है। मामन खान की गिरफ्तारी को राजनैतिक द्वैष बता रही है। कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान और पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने संयुक्त रूप से नूंह हिंसा की सिटिंग जज से न्यायिक जांच कराए जाने की मांग की है। हलांकि नूंह में मामन की गिरफ्तारी के बाद माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। वहां अब भी इंटरनेट सेवाएं बंद हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)