जन के लिए कारगर साबित हो रहा मुख्यमंत्री का जन संवाद कार्यक्रम

punjabkesari.in Thursday, May 04, 2023 - 07:26 PM (IST)

चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी) : मुख्यमंत्री मनोहर लाल इन दिनों प्रदेश में जन संवाद कार्यक्रम के जरिए जनता से सीधा संवाद कर रहे हैं। जन संवाद कार्यक्रम के तहत बुधवार को कुरुक्षेत्र जिले के थाना गांव पहुंचे। इस दौरान सीएम से एक बुजुर्ग महिला ने कहा “सीएम साहब! म्हारे यहां बस ना रूकती और टोल तक जाने म्ह बहोत दिक्कत हो ज्या सै” जिसके बाद तुरंत मुख्यमंत्री ने जीएम रोडवेज़ को बुलाकर निर्देश दिए कि पेहवा और कुरूक्षेत्र डिपो की कम से कम 8 बसों का स्टॉप थाना गांव जरूर करें। 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल जनसंवाद कार्यक्रम के कुरुक्षेत्र के थाना गांव पहुंचे थे। जन समस्या सुनते हुए एक बुजुर्ग महिला ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल  से अपील की कि उनके थाना गांव में केवल एक या दो ही बसें रूकती है, इसके अलावा उनके गांव में कोई बस नहीं रुकती और उन्हें टोल बूथ तक जाकर बस को पकड़ना पड़ता है। ऐसे में बुजुर्गों को बहुत दिक्कत होती है।बुजुर्ग महिला की अपील पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने तुरंत मौके पर ही जीएम रोडवेज को निर्देश देते हुए कहा कि पेहवा और कुरूक्षेत्र डिपो की कम से कम 8 बसों का स्टॉप थाना गांव में किया जाए जिसे आम नागरिक को कोई समस्या ना हो। 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इसके अलावा अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि हर बस के रुकने का समय भी निर्धारित कर लिखित में बोर्ड पर लगाया जाए, ताकि आम जनता को यह पता लग सके कि उन्हें किस वक्त किस स्थान के लिए बस मिलेगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static