सीएम के राजनीतिक सचिव कृष्ण बेदी ने किया ऐलान, आने वाले समय में शाहाबाद से ही लड़ेंगे चुनाव
punjabkesari.in Tuesday, Jun 27, 2023 - 11:10 PM (IST)

शाहाबाद(राजेश नावल्टी): शाहाबाद के पूर्व विधायक और मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव कृष्ण बेदी ने आज स्पष्ट रूप से कहा वह आने वाले समय में केवल इसी क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। वह शाहबाद क्षेत्र के लिए समर्पित है और दोबारा से जनता की सेवा करने का अवसर चाहते है।
बता दें कि कृष्ण बेदी आज मेरा बूथ सबसे ज्यादा मजबूत संवाद कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन पर आयोजित जनसभा के दौरान पत्रकार वार्ता कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी फिर से देश के पीएम बनेंगे। ऐसे में हाईकमान ने फैसला किया है कि 30 मई से लेकर 30 जून तक महा जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाए।इसी कड़ी में मेरा बूथ सबसे ज्यादा मजबूत कार्यक्रम के दौरान तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं। वहीं रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा था कि मनोहर लाल के अलावा बीजेपी में सीएम के कई चेहरे है। जिस पर कृष्ण बेदी ने पलटवार करते हुए कहा कि हमें उनकी सलाह की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने उनको ठिकाने लगा रखा है और उन्हें हुड्डा से बदला लेना चाहिए। हरियाणा प्रदेश में तो केवल मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में ही भाजपा की सरकार बनेगी।
वहीं भाजपा के खिलाफ महागठबंधन का हरियाणा की राजनीति पर कैसा प्रभाव पड़ेगा। इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा में ना तो लालू प्रसाद यादव और अखिलेश का कोई वोट बैंक नहीं है। महागठबंधन के सारे पीटे हुए चेहरे हैं। हरियाणा में सभी 10 लोकसभा सीटों पर बीजेपी की जीत होगी। साथ ही देश और प्रदेश में भी हमारी ही पार्टी का सरकार बनेगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)