हरियाणा कैबिनेट की बैठक के बाद CM की प्रेस कांफ्रेंस, जमीन एक्ट एजेंडे पर लगी मुहर
punjabkesari.in Wednesday, Apr 05, 2023 - 05:55 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक प्रेस कांफ्रेंस की है। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस बैठक में 36 एजेंडो पर चर्चा हुई है। इस दौरान सोनीपत मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी बिल पर चर्चा हुई। शामलात जमीन पर गौशाला स्थापित करने पर भी बात की गई। सेवानिवृत्त कर्मचारियों के द्वारा नियुक्ति पर भी चर्चा की गई। साथ ही साथ सोनीपत मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी का प्रस्ताव भी रखा गया। इतना ही नहीं, जमीन एक्ट एजेंडे पर मुहर लगा दी गई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)