कौशल रोजगार निगम के 746 उम्मीदवारों को मुख्यमंत्री ने भेजा ऑफर लेटर, कहा- हरियाणा में पारदर्शी तरीके से मिल रहा रोजगार
punjabkesari.in Tuesday, Aug 22, 2023 - 06:22 PM (IST)

चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज हरियाणा कौशल रोजगार निगम (एचकेआरएन) के तहत विभिन्न पदों के लिए प्राप्त आवेदनों को शॉर्ट लिस्ट किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 746 उम्मीदवारों को एक क्लिक से जॉब ऑफर लेटर एसएमएस के माध्यम से भेजे। 15 दिनों में शॉर्ट लिस्ट युवाओं को सेवा में आने का विकल्प देना होगा।
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आज यहां हुई हरियाणा कौशल रोजगार निगम की बैठक में निगम की कार्यप्रणाली पर भी विस्तार से चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं कि एचकेआरएन में विभिन प्रकार के लालच देकर लोगों का काम हो रहा है। यह सरासर गलत है। मुख्यमंत्री ने आम लोगो से आग्रह किया कि एचकेआरएन में किसी भी कार्य के लिए किसी भी तरह के प्रलोभन में न आए। क्योंकि निगम के तहत पूरी ईमानदारी व पारदर्शी तरीके से सुव्यवस्थित प्रक्रिया को अपनाकर ही युवाओं को अनुबंध आधार पर रोजगार के अवसर दिए जा रहे हैं।
आज जिन उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट किया गया, उनमें लेवल-1 से लेवल-3 तक के पद शामिल हैं। इन पदों में सहायक लाइनमैन के सर्वाधिक 227, ड्राईवर (ईआरवी) के 55, फायरमैन/फयर ड्राईवर के 47, डाटा एंट्री ऑपरेटर के 46, ब्लॉक कलस्टर कॉर्डिनेटर के 42, ड्राईवर के 40, जेई (सिविल) के 31, स्वीपर के 30, आयुष योग सहायक के 20, लिपिक के 15, लीगल असिस्टेंट के 11, अकाउंट्स क्लर्क के 7 पदों सहित अन्य विभिन्न पद शामिल हैं।
हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मकरंद पाण्डुरंग ने बताया कि आउटसोर्सिंग पॉलिसी के तहत विभिन्न विभागों में अनुबंध आधार पर रखे कर्मचारियों को ठेकेदारों के शोषण बचाने के लिए मुख्यमंत्री ने एक ही छत के नीचे अनुबंध आधार पर कर्मचारियों को रखने की पहल करते हुए एचकेआरएन का गठन करवाया है। अब तक निगम के माध्यम से कई युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए गए हैं। जिनका चयन ईमानदारी व पारदर्शी तरीके से किया गया है।
बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर, उप प्रधान सचिव व हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के मकरंद पाण्डुरंग और नागरिक संसाधन विभाग के विशेष सचिव डॉ अदित्या दहिया उपस्थित थे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)