सीएम ने किसानों के खाते में भावांतर की राशि की ट्रांसफर, इस दिन से निकाल सकेंगे पैसे
punjabkesari.in Saturday, Jun 10, 2023 - 02:19 PM (IST)

चंडीगढ़( चंद्र शेखर धरनी): मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को प्रेस वार्ता की। इस दौरान सीएम ने बताया भावांतर योजना के तहत किसानों को मिलने वाली राशि सोमवार तक उनके खाते में पहुंच जाएगी। इस मौके पर सीएम ने एक बटन दबाकर किसानों के खातों में 29 करोड़ 13 लाख 12 हजार रुपये ट्रांसफर किया।
वहीं सूरजमुखी की फसल को लेकर सीएम ने कहा कि हम बाजार भाव पर नजरें बनाए हुए हैं। भवांतर भरपाई योजना के तहत सूरजमुखी की फसल का रेट रिवाइज भी किया जा सकता है। वहीं मुख्यमंत्री ने बताया कि सोमवार को भावांतर भरपाई योजना का पैसा किसानों के खाते में होगा। इस मौके पर सीएम ने एक बटन दबाकर किसानों के खातों में 29 करोड़ 13 लाख 12 हजार रुपये किसानों के खाते में ट्रांसफर किया। सीएम ने बताया कि 8528 किसानों को भवांतर योजना का लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने सूरजमुखी की फसल एमएसपी न खरीदे जाने का कारण स्पष्ट करते हुए कहा कि अन्य प्रदेशों से स्मगलिंग करके सूरजमुखी की फसल हरियाणा में लाई जाती है। इसलिए सूरजमुखी एमसपी पर नहीं खरीदी जा रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)