रोहतक पहुंचे यूपी के सीएम योगी, उत्तर-प्रदेश पुलिस का किया बचाव

punjabkesari.in Saturday, Oct 06, 2018 - 08:11 PM (IST)

रोहतक(दीपक भारद्वाज): उत्तर प्रदेश के विवेक तिवारी मर्डर केस में पुलिस पर की गई कार्रवाई के विरोध में योगी सरकार के खिलाफ पुलिस कर्मचारी काले बिल्ले लगाकर विरोध कर रही है, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ उत्तर प्रदेश पुलिस के बचाव में खड़े नजर आए।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस का गौरवमयी इतिहास, देश की सबसे अच्छी पुलिस में है, कुछ बर्खास्त कर्मचारी विरोध कर रहे हैं, जो कि अनुशासन हीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बता दें कि योगी आदित्यनाथ रोहतक स्थित मस्तनाथ विश्व विधालय के दीक्षांत समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे।

PunjabKesari

मस्तनाथ यूनिवर्सिटी के द्वितीय दीक्षांत समारोह में उन्होंने छात्र छात्रों को डिग्रियां बांटी ओर महंत चांद नाथ की प्रथम पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि भेंट की और कहा कि महंत चांदनाथ द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए गए कार्यों की सरहाना करते हुए, उन्हें आगे बढ़ाने का आह्वान किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static