सोनीपत में बोले सीएम योगी: कहा- नशा और लव जिहाद युवाओं के लिए सबसे बड़ा खतरा

punjabkesari.in Thursday, Jan 22, 2026 - 08:19 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : हरियाणा के सोनीपत जिले के मुरथल स्थित बाबा नागे मंदिर में आयोजित बाबा बुद्ध नाथ मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सामाजिक कुरीतियों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं पर हमारे जवान दुश्मनों को करारा जवाब दे रहे हैं, इसलिए अब विदेशी ताकतें पीछे के रास्ते से वार कर रही हैं और युवाओं को नशे की गिरफ्त में धकेलने का प्रयास हो रहा है।

मुख्यमंत्री योगी ने मंच से कहा कि नशा किसी भी समाज और राष्ट्र को कमजोर करता है। जिस देश की युवा पीढ़ी नशे में डूबी होती है, उसका भविष्य अंधकारमय हो जाता है। उन्होंने संत समाज और सामाजिक संगठनों से आह्वान किया कि वे नशे के खिलाफ जनआंदोलन खड़ा करें।

PunjabKesari

लव जिहाद का उल्लेख करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह समाज को तोड़ने का षड्यंत्र है और इसे सख्ती से रोका जाना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि धर्म उपासना का विषय है, लेकिन उसे किसी पर थोपा नहीं जा सकता।

सीएम योगी ने नाथ संप्रदाय की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह संप्रदाय भारत की सबसे प्राचीन सांस्कृतिक परंपराओं में से एक है, जिसने समाज को जीवन जीने की सही दिशा दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश अपनी सांस्कृतिक विरासत को पुनः स्थापित कर रहा है।

राम मंदिर निर्माण, काशी और प्रयागराज का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज करोड़ों श्रद्धालु आस्था के केंद्रों से जुड़ रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि आने वाले एक हजार वर्षों तक भारत विश्व पटल पर अपनी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहचान के साथ आगे बढ़ेगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static