विज के दरबार में पहुंचा CMO निलंबन विवाद, HCMS एसोसिएशन और विधायक ने अलग-अलग रखी बात

punjabkesari.in Wednesday, Oct 14, 2020 - 10:40 AM (IST)

कैथल: कैथल के जिला सिविल सर्जन डा. जयभगवान के निलंबन का विवाद गहराता जा रहा है। हरियाणा सिविल मैडीकल सॢवसेज एसोसिएशन के पदाधिकारियों और भाजपा विधायक लीलाराम गुर्जर ने स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से अलग-अलग समय मुलाकात कर अपनी-अपनी बात रखी। 

एसोसिएशन ने जहां सिविल सर्जन के निलंबन को गलत ठहराया वहीं विधायक लीलाराम गुर्जर ने एक बार फिर सिविल सर्जन पर कई आरोप लगाए हैं। विधायक ने कहा कि जल्द सिविल सर्जन के खिलाफ कुछ और सबूत पेश करेंगे। इससे पहले सिविल सर्जन ने दो ऑडियो वायरल किए थे जिसमें एक मामले में विधायक द्वारा फोन कर दबाव बनाने की बात कही जा रही थी। वहीं, विधायक ने ऐसे किसी तरह के दबाव से इनकार किया। उन्होंने कहा कि राजनैतिक व्यक्ति को अफसर के पास फोन करना पड़ता है लेकिन उनकी ओर से काम करने के लिए कोई दबाव नहीं बनाया गया। उक्त सिविल सर्जन की ओर से विधायक का फोन नहीं सुनने की बात कही जा रही थी। उधर, स्वास्थ्य मंत्री विज ने कहा कि दोनों पक्षों की बात को सुना है और वह अंदरूनी तरह से मामले की जांच करवा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static