गठबंधन सरकार के पास जनता को बताने के लिए न कोई योजना, न ही उपलब्धि : हुड्डा

punjabkesari.in Saturday, Oct 31, 2020 - 08:14 AM (IST)

गोहाना : पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा के 6 साल के राज में हरियाणा बैक गियर में चल रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार दौरान खाद, बीज, कीटनाशक व खेती उपकरणों पर कोई टैक्स नहीं लगाया गया था, पैट्रोल-डीजल पर वैट देश में सबसे कम होता था।

यू.पी.ए. सरकार ने पूरे देश में किसान का 72 हजार करोड़ का कर्ज माफ किया था जिसमें 2200 करोड़ रुपए अकेले हरियाणा के किसानों का कर्ज माफ किया गया था। 810 करोड़ रुपए किसानों का ब्याज और 1600 करोड़ रुपए लोगों का बिजली बिल माफ किया गया लेकिन इस सरकार ने गरीब, मजदूर और किसान को कोई राहत देने की बजाय उसके सिर पर कर्ज बढ़ाने का काम किया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मौजूदा गठबंधन सरकार के पास जनता को बताने के लिए न कोई योजना है और न ही कोई उपलब्धि। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static