सांप की फुंकार को बिल्ली की अवाज समझता रहा शख्स, आंख खुली तो बिस्तर में साथ सोया हुआ था कोबरा

punjabkesari.in Saturday, Nov 25, 2023 - 02:26 PM (IST)

फतेहाबाद( रमेश कुमार): जिले के गांव भट्टू कला में कोबरा सांप एक घर में बिस्तर में जाकर आराम फरमाने लग गया। घरवाले रात को बिस्तर पर जाकर लेट गए तो उन्हें फुंकारने की आवाज आई। उन्हें लगा कि शायद कोई बिल्ली है।
PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, गांव बट्टू कला के दूनी राम सुथार के घर से है कोबरा सांप पर पूरी रात बिस्तर पर साथ में लेटा रहा। उन्होंने सोचा की कोई बिल्ली हो सकती है  इसलिए उन्होंने ध्यान नहीं किया। दूनी राम ने बताया कि सुबह देखा तो कोबरा सांप साथ में लेटा हुआ था। सांप को देखते ही उनके होश उड़ गए और उन्होंने इसकी सूचना स्नेकमैन पवन को दी। सूचना मिलते ही पवन मौके पर पहुंचा और सांप को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया।

PunjabKesari

पवन ने बताया कि सर्दियों का मौसम शुरू हो गया। इसलिए सांप गर्म जगह देख रहे था। इसीलिए वो बिस्तर पर चढ़ गया। गनीमत रही की उसने किसी को डसा नहीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static