कॉलेज जा रहे छात्र की गाड़ी को टक्कर मारने के बाद पीटा, बेहोशी की हालत में लोगों ने कराया अस्पताल में भर्ती
punjabkesari.in Friday, Sep 29, 2023 - 07:13 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): सदर थाना एरिया में रोडरेज में अपनी गाड़ी से कॉलेज जा रहे छात्र की गाड़ी को टक्कर मारने का मामला सामने आया है। आरोप है कि जब छात्र ने आरोपियों की गाड़ी रुकवाई तो आरोपी गुस्से में आ गए और छात्र को इतना पीटा कि वह बेहोश हो गया। लोगों ने बेहोशी की हालत में प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और घायल के बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
खेडक़ीदौला के दीपक यादव ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह 27 सितंबर की सुबह अपनी गाड़ी से सेक्टर-40 कॉलेज जा रहा था। जब वह सोहना रोड से पार्क अस्पताल की तरफ मुडऩे लगा तो पीछे से आई एक गाड़ी ने उसकी गाड़ी को टक्कर मार दी। इस घटना में उसकी गाड़ी का काफी अधिक नुकसान हो गया। वारदात के बाद आरोपी मौके से भागने लगे तो दीपक ने आरोपियों की गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगा दी और उन्हें रोक लिया।
आरोप है कि गाड़ी रुकते ही दो युवक नीचे उतरे और दीपक के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने किसी वस्तु से दीपक के मुंह पर मारा जिससे उसके नाक से खून आने लगा और वह बेहोश होकर नीचे गिर गया। जब उसे होश आया तो वह अस्पताल में था। अस्पताल से सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल के बयान के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Ravi Pradosh vrat 2023: दिसंबर माह के पहले प्रदोष व्रत पर करें ये उपाय, फर्श से अर्श पर पहुंच जाएगा व्यापार

Masik Shivratri: साल की आखिरी मासिक शिवरात्रि पर इन राशियों पर मेहरबान रहेंगे भोलेनाथ

दो दिवसीय दौरे पर कल लखनऊ आएंगी राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु, हार्ट फाउंडेशन के कार्यक्रम में होंगी शामिल

खत्म हुआ 6 महीने का इंतजार, इस तारीख को होंगे कुश्ती संघ के चुनाव