लड़कों से बात करने पर प्रिंसिपल ने छीना छात्राओं का मोबाइल, गुस्साए छात्रों ने जमकर किया हंगामा(VIDEO)
punjabkesari.in Tuesday, Oct 04, 2022 - 05:25 PM (IST)
रेवाड़ी(महेंद्र): दिल्ली रोड स्थित किशन लाल पब्लिक कॉलेज में छात्र-छात्राओं ने कक्षाओं का बहिष्कार कर दिया। उनका आरोप है कि कॉलेज के प्रिंसिपल ने छात्राओं के पहनावे और लड़कों से बात करने पर उनके मोबाइल फोन छीन लिए। छात्राओं का आरोप है कि फ्री टाइम में कॉलेज के लोन में बैठने पर प्राचार्य तरह-तरह की बातें सुनाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रिंसिपल कहते हैं कि तुम पढ़ने नहीं बल्कि लड़कों से बातें करने यहां आती हो। उनका आरोप है कि प्रिंसिपल उन्हें अपमानित करने वाले शब्द बोलते हैं।
छात्र-छात्राओं ने कॉलेज प्राचार्य को हटाने की मांग लेकर किया प्रदर्शन
इतना ही नहीं कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं ने प्राचार्य कॉलेज का माहौल बिगाड़ने पर तुले हुए हैं। इसे लेकर आज कॉलेज परिसर में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रोटेस्ट करते हुए कॉलेज प्राचार्य को हटाने की मांग की गई। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस थाना प्रभारी रण सिंह व तहसीलदार प्रदीप देशवाल भी मौके पर पहुंचें। इसके बाद पुलिस ने प्राचार्य से बात कर मामले का समाधान कर छात्राओं को कक्षाओं में जाने के आदेश दिए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)