सूरजकुंड मेले में दिखा पंजाब पुलिस के जवानों का रंग, गाना गा कर लोगों को किया आकर्षित

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2020 - 10:20 AM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : पुलिस को आज तक आपने मुजरिम को पकड़ते या फिर किसी को डांटते हुए देखा होगा लेकिन सूरजकुंड की मुख्य चौपाल पर आप पंजाब पुलिस को गाना गाते हुए और जमकर नाचते हुए लोगों का मनोरंजन करते हुए देख सकते हैं। 

PunjabKesari

बता दें कि सूरजकुंड मेले के मुख्य चौपाल पर अपने गीतों और नृत्य से लोगों को आकर्षित कर रहे यह कलाकार साधारण कलाकार नहीं है। यह सभी पंजाब पुलिस के जवान हैं जो ड्यूटी भी करते हैं और नाचते गाते भी हैं। यह सभी जवान पंजाब पुलिस के अलग-अलग क्षेत्र में अपनी सेवाएं देते हैं और हर साल सूरजकुंड में आकर अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी देते हैं।

PunjabKesari

पंजाब पुलिस के जवान और कलाकार हंसराज कर्मा ने बताया कि उनको बेहद खुशी होती है जब वह सूरजकुंड में आकर प्रस्तुति देते हैं और सूरजकुंड में आकर उनको बेहद प्यार मिलता है। उन्होंने बताया कि उनकी टीम में सभी पुलिस के जवान हैं और वह खुद पंजाब पुलिस में कार्यरत हैं उन्होंने कहा कि 16 फरवरी तक वह यहां पर रहकर लोगों के सामने तरह-तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे और लोगों को उनके कार्यक्रम बेहद पसंद भी आते हैं जिसके लिए वह सौभाग्यशाली हैं उन्होंने कहा कि हरियाणा टूरिज्म की तरफ से उनको हर साल मौका मिलता है उसके लिए विवो हरियाणा टूरिज्म का धन्यवाद करते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static