रात भर DJ बजाकर सैकड़ों लोगों की नींद उड़ाने वालों पर केस, एक घंटे तक पुलिस को भी किया परेशान
punjabkesari.in Tuesday, Dec 23, 2025 - 09:56 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): सोहना रोड पर ऐलान ग्रुप द्वारा आयोजित कार्यक्रम में देर रात तेज आवाज में DJ बजाने पर विवाद हो गया। इस DJ के कारण सैकड़ों लोगों की नींद हराम हो गई थी। पुलिस की आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां भी मौके पर पहुंची, लेकिन DJ बंद कराने में नाकाम रहीं। इस पर लाेगों ने हंगामा कर दिया। वहीं, जब पुलिस ने कार्यक्रम के अंदर घुसने का प्रवेश किया तो यहां बाउंसरों और सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस को भी अंदर जाने से रोक दिया। नौबत यहां तक आ गई कि बाउंसर और सिक्योरिटी गार्ड पुलिस के साथ ही धक्का मुककी करने को उतारू हो गए। ऐसे में पुलिस को जबरन कार्यक्रम में प्रवेश करना पड़ा और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद DJ बंद कराया जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं, इस पूरे प्रकरण का लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया। वहीं, मामले में पुलिस ने संज्ञान लेते हुए सेक्टर-50 थाने में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, 22 दिसंबर की रात करीब 11 बजे गुड़गांव पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र में ऐलान ग्रुप द्वारा अपने प्रोजेक्ट की सक्सेस पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। इस पार्टी में तेज आवाज में DJ बजाया जा रहा है। इसके कारण आसपास की सोसाइटी में रहने वाले लोगों को परेशानी हाे रही है। बताया जा रहा है कि इस सक्सेस पार्टी की तैयारियां कई दिनों से चल रही थी। सोमवार देर शाम से ही यहां कार्यक्रम शुरू होते ही DJ बजना शुरू हो गया था। रात 10 बजे के बाद जब DJ बंद नहीं हुआ तो आसपास के लोगों ने कार्यक्रम में पहुंचकर DJ बंद कराने का प्रयास कराया, लेकिन गेट पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों एवं बाउंसरों ने लोगों को अंदर जाने से रोक दिया।
आरोप है कि इन लोगों द्वारा DJ को भी बंद करने से इंकार कर दिया। करीब एक घंटे की बहस के बाद भी जब देर रात 11 बजे तक DJ बंद नहीं हुआ तो लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी। बताया जा रहा है पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद भी DJ बंद नहीं किया गया। इतना ही नहीं पुलिसकर्मियों को भी बाउंसरों और सिक्योरिटी गार्ड ने अंदर तक जाने नहीं दिया। इस पर लगातार पुलिस कंट्रोल रूम पर शिकायतें जाने लगी। एक के बाद एक करके यहां आधा दर्जन से अधिक पुलिस पीसीआर पहुंच गई और हंगामा बढ़ने लगा। लोगों का गुस्सा भी सातवें आसमान पर पहुंचना पड़ा। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद यहां DJ को बंद कराया। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
वहीं, पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप की मानें तो जब देर रात को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्यक्रम में देर रात तक DJ बजाने संबंधित दस्तावेज मांगे तो आयोजकों ने सुबह थाने में आकर दस्तावेज दिखाने की बात कही और मौके पर कोई भी अनुमति नहीं दिखाई। उन्होंने बताया कि DJ कार्यक्रम के आयोजनकर्ता द्वारा बिना किसी सक्षम प्राधिकरण की अनुमति के, न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करते हुए रात्रि 10 बजे के बाद रिहायशी क्षेत्र में तेज आवाज में DJ बजाया गया, जिससे आमजन की शांति भंग हुई। इस संबंध में DJ संचालक /आयोजनकर्ता के विरुद्ध पुलिस थाना सेक्टर-50, गुरुग्राम में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।