कंपनी अधिकारी से की मारपीट व गाड़ी में तोडफ़ोड़
punjabkesari.in Sunday, Jan 29, 2023 - 09:45 PM (IST)
गुडग़ांव, (ब्यूरो): आईएमटी मानेसर क्षेत्र में सोसाइटी के कार्य में हस्तक्षेप करने पर बदमाशों द्वारा कंपनी अधिकारी की कार को रूकवाकर उनसे मारपीट करने व कार में तोडफ़ोड़ किए जाने का मामला सामने आया है। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
धारूहेड़ा निवासी हरीश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वे बेस्टेक पार्क व्यू डी लाइट सोसाइटी धारूहेड़ा के रहते हैं और प्राइवेट कंपनी में वाणिज्य विभाग के अधिकारी हैं। 28 जनवरी को वह अपनी कार से किसी कार्य से जा रहे थे। आईएमटी थाना क्षेत्र में लेबर चौक के पास एक सफेद रंग की अल्टो कार ने उन्हें ओवरटेक कर रुकवा लिया। गाड़ी रुकते ही अल्टो से चार युवक उतरे और उन पर हमला कर दिया। युवकों ने हरीश से मारपीट करने के साथ गाड़ी में भी तोडफ़ोड़ की। इस दौरान आरोपी मनोज कुमार का नाम ले रहे थे। हरीश कुमार का कहना है कि मनोज कुमार उनकी सोसाइटी के प्रधान है और सोसाइटी के पूर्व सचिव कृष्ण रोहिल्ला का भी इस मारपीट में हाथ है। कुछ समय पहले उन्होंने सोसाइटी के कार्य में हस्तक्षेप की थी जिससे यह दोनों खफा थे और सबक सिखाने की धमकी दी थी।