कंपनी कर्मचारी ने साथी को लगाया चूना, केस दर्ज
punjabkesari.in Thursday, Feb 16, 2023 - 06:56 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): कंपनी कर्मचारी द्वारा पहले इमरजेंसी होने की बात कहकर अपने साथी से 20 हजार रुपए उधार लिए और बाद में उसके क्रेडिट व डेबिट कार्ड से करीब 40 हजार रुपए निकाल लिए। इसकी जानकारी जब पीड़ित काे लगी तो उसने आरोपी कर्मचारी से पूछताछ की। दो दिन में रुपए लौटाने की बात कहने के बाद अब आरोपी फरार हो गया। सेक्टर-14 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पुलिस को दी शिकायत में प्रेम नगर-2 के रहने वाले निशाकांत ने बताया कि वह मेजोरेल इंडिया कंपनी में कार्यरत हैं। 6 जून को उनकी कंपनी में धीरेंद्र सांकृत्यान ने नौकरी जॉइन की थी। 11 जून को धीरेंद्र ने उससे इमरजेंसी होने की बात कहकर करीब 20 हजार रुपए लिए थे। यह रुपए लेने के लिए उसने अपनी मां और मामा से भी निशाकांत की बात कराई थी। यह रुपए उसने चार दिन में लौटाने थे। बाद में उसका डेबिट और क्रेडिट कार्ड लेकर आरोपी ने उससे शॉपिंग की। इस बारे में जब उन्हें पता लगा तो निशाकांत ने आरोपी धीरेंद्र से रुपए लौटाने की बात कही। इस पर धीरेंद्र ने उसे दो दिन का समय दिया, लेकिन आरोपी रुपए देने की बजाय फरार हो गया। अब पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।