विदेश भेजने के नाम पर कंपनी ने ऐंठे लाखों रुपये ! मामले को लेकर पुलिस ने शुरू की जांच

punjabkesari.in Monday, Mar 28, 2022 - 05:40 PM (IST)

सिरसा (सतनाम) सिरसा में एक निजी कंपनी द्वारा विदेश भेजने के नाम पर एक परिवार से लाखों रुपये लेने का मामला सामने आया है। सिरसा शहर के लाल बत्ती चौक स्थित प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का कार्यालय का है, जहां आज पीड़ित परिवार कंपनी के अधिकारियों से मामले को लेकर मुलाकात करने पहुंचा था। बताया जा रहा है कि कंपनी के अधिकारियों ने उनसे मिलने से साफ तौर पर मना कर दिया।

पीडित परिवार का आरोप है कि उनकी बेटी अंकिता को आस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर पहले करीब 3 लाख 75 हजार रुपए लिए थे, जिसमें से पीड़ित परिवार को करीब 2 लाख रुपए वापस कर दिए, लेकिन उनके 1 लाख 75 हजार रुपए अभी भी बकाया है। अब उसके बाद कंपनी की तरफ से उन्हें कनाडा की फाइल अप्लाई के लिए सलाह दी गई, जिस पर कम्पनी ने फीस लेने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की।

पीड़ित परिवार के लोगों ने कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं कंपनी की अधिकारी ने किसी तरह की डाइरेक्ट फीस लेने से साफ इनकार किया है। बता दें कि मामले को लेकर सिविल लाइन पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static