Haryana: तेज आंधी से टोहाना में मकान की दीवार पर गिरा पेड़, आंगन में बैठी महिला व बच्ची...
punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 07:44 AM (IST)

टोहाना (सुशील सिंगला) : टोहाना में देर सांय तेज आंधी के चलते डांगरा रोड स्थित गीता कॉलोनी में एक मकान में खड़ा नीम का पेड़ गिर गया जिससे मकान की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि किसी की जान का कोई नुकसान नहीं हुआ, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
मकान मालिक रघु ने बताया कि वह अखबार बेचने का काम करता है। शाम के समय उसकी माता मूर्ति देवी और भतीजी घर के आंगन में बैठे हुए थे कि अचानक निम का पेड़ दीवार पर गिर गया। अचानक पेड़ गिरने से दोनों ने भागकर अपनी जान बचाई है। रघु ने कहा कि वह अखबार बेचकर अपने परिवार का गुजारा करता है। इसलिए सरकार से अपील करता हूं कि उसकी आर्थिक मदद की जाए ताकि नुकसान की भरपाई की जा सके। वहीं पार्षद सतीश पूरी ने बताया कि शाम के समय तेज आंधी के चलते रघु के घर की दीवार एकदम से गिर गई जिससे परिजन तो बाल-बाल बच गए है लेकिन आर्थिक नुकसान हुआ है। सरकार को रघु की मदद करनी चाहिए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)