इनेलो सुप्रीमो अभय चौटाला के भांजे के खेत में लगी आग, एकड़ फसल जलकर राख

punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 04:09 PM (IST)

टोहाना (सुशील सिंगला) : उपमंडल के गांव कमालवाला के रोड पर स्थित इनेलो सुप्रीमो अभय सिंह चौटाला के भांजे कुणाल कर्ण सिंह के कृष्णा स्टड फार्म के खेत में आग लग गई। इसमें हजारों रुपये का नुकसान हो गया। आग की सूचना पाकर दमकल विभाग की गाड़िया मौके पर पहुंची, लेकिन तंग रास्ता होने के चलते गाड़ियां नहीं जा सकी तो किसानों ने ट्रैक्टर की मदद से आग पर काबू पा लिया। 

किसान बिशना राम ने बताया कि उसने कुणाल कर्ण सिंह से 40 एकड़ जमीन ठेके पर ली हुई है और वह अपने बच्चों सहित खेती करता है। उसने बताया कि दोपहर के समय बिजली की तारों में शर्ट सर्किट होने से अचानक आग लग गई, जिसकी सूचना फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों को दी। उसने बताया कि दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर तो आ गई, लेकिन तंग गली होने के चलते आगे नहीं आ पाई। ग्रामीणों ने खुद आग पर काबू पा लिया। इस आग से करीबन 50 करीबन एक एकड़ फसल जलकर राख हो गई। यानी करीबन 50 मन गेहूं जलकर नष्ट हो गई। किसान ने सरकार से मुआवजे की मांग की है ताकि नुकसान की भरपाई हो सके।

बता दें कि आग लगने की जगह से 100 मीटर की दूरी पर ही कुणाल कर्ण का रिहायशी कोठी है, यदि आग पर जल्द काबू न पाया जाता तो आग फैल सकती थी। कुणाल कर्ण सिंह ने फोन पर कहा कि बिजली की शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी है जिस पर ग्रामीणों ने काबू पा लिया। कुणाल ने कहा कि बिजली निगम के अधिकारियों को फोन किया था जिसके बाद वे लाइन को जोड़कर चले गए।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static