फतेहाबाद में गेहूं की फसल में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 3 गाड़ियां

punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 12:33 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : फतेहाबाद से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां जिले के गांव रूपनगर ढाणी और पंचायत बोसवाल के खेतों में खड़ी गेहूं की फसल और भूसे में आग लग गई। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया। 

बताया जा रहा है कि यह आग गांव के पुरुषोत्तम, हंसराज मराठी, रोशन, पिंकी और रणजीत के खेतों में लगी है। जिसके बाद आस-पास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को मामले की सूचना दी। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची है। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। यह आग 22 से 25 एकड़ में लगी है। जिसमें 10 से 12 एकड़ गेहूं की खड़ी फसल और बाकी भूसा शामिल है। वहीं आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static