सरपंच ने लिया ऐतिहासिक फैसला, हरियाणा के इस गांव में शराब बिक्री पर पूरी तरह से रोक
punjabkesari.in Sunday, Jul 23, 2023 - 01:15 PM (IST)

टोहाना: आज की युवा पीढ़ी नशे की गर्त में धंसती ही जा रही है। हालांकि सरकार, प्रशासन और पंचायतें अपने स्तर पर नशे से युवाओं को दूर रखने और अपने क्षेत्र में नशे की बिक्री पर पूर्णतया अंकुश लगाने के लिए कई कदम उठा रही है। इसी कड़ी में फतेहाबाद जिले के टोहाना क्षेत्र के गांव समैण की पंचायत ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए गांव में शराब की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी है।
ग्रामीणों का कहना है कि शराब का सेवन स्वास्थ्य के लिए कितना ख़तरनाक है। शराब की वजह से पता नहीं, कितने घर बर्बाद हो रहें हैं। घरों में लड़ाई- झगड़े की वजह भी शराब ही है। ऐसे में पूरे गांव ने आपसी सहमति से शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाकर मिसाल कायम की है।आसान शब्दों में कहें तो यहां अब कोई भी व्यक्ति शराब नहीं बेच सकता है। अगर कोई इस नियम का उंल्लघन करता भी है तो उसे पंचायत की ओर से दंड के साथ-साथ जेल भी भेजा जाता है।