पानी के कनेक्शन को लेकर हुआ झगड़ा, बीच बचाव करने पहुंची महिला सरपंच पर भी किया हमला

punjabkesari.in Thursday, May 21, 2020 - 02:41 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्रगढ़) : बावल के गांव साल्हावास में बुधवार को नल का कनेक्शन लेने वाले एक परिवार पर पड़ोसी परिवार ने हमला बोल दिया और देखते ही देखते घमासान शुरू हो गया। इस हमले में एक महिला सहित दो लोग घायल हो गए। बीच-बचाव करने आई गांव की महिला सरपंच पर भी हमला किया गया। 

जानकारी के अनुसार गांव साल्हावास में नरेंद्र नाई अपने घर पर पानी का कनेक्शन लगवा रहा था। उसका आरोप है कि पड़ोस में रह रहे विशराम, लाल, रामस्वरूप आदि चार लोग कनेक्शन के विरोध में उतर आए और उसके परिवार पर हमला बोल दिया। पत्थरों से किए गए हमले में वह और सुनीता गंभीर रूप से घायल हो गए। झगड़े को रोकने के लिए बीच-बचाव करने आई महिला सरपंच सुमन देवी पर भी उन्होंने हमला बोल दिया। दोनों घायलों को गंभीर हालत में रेवाड़ी से रोहतक रेफर कर दिया गया है।

सरपंच सुमन देवी ने कहा कि उस पर हुए हमले से वह घायल हो गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी लगातार नरेंद्र व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे थे। इस हमले से पीडि़त परिवार घबराया और डरा हुआ है। पुलिस चौकी के प्रभारी दौलतराम ने कहा कि पीडि़त पक्ष की ओर से मिली शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और इसकी जांच की जा रही है। घायलों का मेडिकल करवा दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Recommended News

Related News

static