राजस्थान चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, निभाएंगे यह अहम किरदार
punjabkesari.in Saturday, Dec 02, 2023 - 10:17 PM (IST)

नई दिल्ली (कमल कंसल) : पांच राज्यों के चुनाव खत्म हो गए और 3 दिसंबर को चार राज्यों के नतीजे आने हैं। नतीजों से पहले कांग्रेस ने सभी राज्यों में ऑब्जर्वर लगाए हैं। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को पार्टी ने राजस्थान का ऑब्जर्वर एक बड़ी जिम्मेदारी दी है। गौरतलब है कि इससे पहले हुड्डा को पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में भी ऑब्जर्वर बनाकर भेजा था और वहां पर हुड्डा ने सरकार बनाने के लिए वहां के मौजूदा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और प्रतिभा सिंह में तालमेल बनाने में एक अहम भूमिका निभाई थी। बता दें कि हुड्डा के साथ-साथ पार्टी ने मधुसूदन मिस्त्री, मुकुल वासनिक और शकील अहमद को राजस्थान में ऑब्जर्वर बनाया है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)