किसान आंदोलन को कांग्रेस ने समर्थन दिया है, आंदोलन का नेतृत्व नहीं किया: हुड्डा

punjabkesari.in Saturday, Jan 23, 2021 - 04:15 PM (IST)

रोहतक(दीपक): हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज रोहतक स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि सरकार हर फैसला जनविरोधी ले रही है जिससे प्रदेश का हर वर्ग परेशान है। हुड्डा ने कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की आंदोलन में हिंसा का सहारा नहीं ले ना चाहिए क्योंकि हर एक लड़ाई अहिंसक तरीके से जीती जाती है।

हुड्डा ने  वादा किया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर आंदोलन में मृत्यु हुए प्रत्येक किसान के परिवार को मुआवजा ओर नौकरी दी जाएगी । उन्होंने कहा कि वह आंदोलन कर रहे किसानों का समर्थन करते हैं ना कि नेतृत्व । उन्होंने आव्हान किया कि गणतंत्र दिवस गौरव दिवस है और प्रत्येक व्यक्ति को इसे उल्लास के साथ मनाना चाहिए । सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन के बीच में  संदिग्ध युवा पाए जाने पर उन्होंने टिप्पणी करने से इंकार कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static