वोट चोरी के विरोध में कांग्रेस का अंबाला में रोष मार्च, नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष भी रहे मौजूद

punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 09:38 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : हरियाणा में कथित वोट चोरी के मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने आज अंबाला में जोरदार रोष मार्च निकाला। “वोट चोर गद्दी छोड़ो” के नारे लगाते हुए कांग्रेस नेताओं ने डीसी अंबाला के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, अंबाला लोकसभा सांसद वरुण चौधरी और विधायक निर्मल सिंह मौजूद रहे।

नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस का यह प्रदर्शन संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने हरियाणा में हुए चुनावों में वोट चोरी से जुड़े सभी तथ्य और प्रमाण सार्वजनिक किए हैं, लेकिन चुनाव आयोग अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी निभाने में विफल रहा है।

हुड्डा ने आगे कहा कि कांग्रेस पारदर्शिता और जनमत की रक्षा के लिए सड़क पर उतरी है। वहीं, जब उनसे बिहार चुनाव के एग्जिट पोल पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने पलटकर कहा कि हरियाणा में जब चुनाव हुए थे तब एग्जिट पोल क्या दिखा रहे थे?

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

static