कांग्रेस नेत्री ने अनिल विज पर गंभीर आरोप, दी आंदोलन की चेतावनी

punjabkesari.in Saturday, Apr 06, 2019 - 09:09 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर): अंबाला में शुक्रवार हाईकोर्ट के आदेश पर छावनी के हाउसिंग बोर्ड में पीला पंजा चला तो कांग्रेस को भी चुनावी समर में राजनीति करने का मौका मिल गया। महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव ने आज अंबाला में पत्रकारवार्ता की और हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज के कार्यकर्ताओं पर अवैध अतिक्रमणों के गंभीर आरोप लगाते हुए प्रशासन को भी कटघरे में खड़ा कर दिया।

चित्रा ने आरोप लगाया कि कल अंबाला की सुभाष कॉलोनी से अतिक्रमण हटाया गया। जहां लोगों के आशियानों को जायज नाजायज बता कर तोड़ दिया गया जबकि उन्हें आठ माह पहले आश्वाशन दिया गया था कि वह अपनी जगह में कुछ भी बना सकते हैं। लेकिन अब फिर उनके घर तोड़ दिए गए जबकि शहर में कई और जगह अतिक्रमण हो रखें हैं, जिनमें भाजपा से जुड़े लोग और पदाधिकारी हैं जिन्हें अनिल विज का संरक्षण है।

कांग्रेस नेत्री ने मांग करते हुए कहा कि इनका अतिक्रमण भी हटना चाहिए। पत्रकारवार्ता में चित्रा से उनकी मांगों को लेकर पार्टी के रुख के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने साफ किया कि न केवल पार्टी कार्यकर्ता बल्कि आम लोग भी इस मुद्दे को लेकर आंदोलन पर उतर आएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static