CWC बैठक के बाद हरियाणा चुनाव पर बोले केसी वेणुगोपाल, कहा- सभी उम्मीदों के विपरीत हुआ पार्टी का प्रदर्शन
punjabkesari.in Friday, Nov 29, 2024 - 09:18 PM (IST)
हरियाणा डेस्क: चुनावों में हार के बाद शुक्रवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की दिल्ली में बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने की। बैठक खत्म होने के बाद कांग्रेस पार्टी के बड़े दिग्गज नेता जयराम रमेश, केसी वेणुगोपाल और पवनखेड़ा एआईसीसी मुख्यालय में प्रेसवार्ता की।
प्रेसवार्ता ने केसी वेणुगोपाल ने कहा कि सीडब्ल्यूसी बैठक में चुनावों में हुई हार के बारे चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि हरियाणा में पार्टी का प्रदर्शन सभी उम्मीदों के विपरीत हुआ। एग्जिट पोल में जैसे दिख रहा था, रिजल्ट के दिन वैसे नतीजे नहीं आए हैं। रिजल्ट वाले दिन हरियाणा में भारी अंतर से सरकार बननी चाहिए थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि चुनावी गड़बड़ियों की वजह से हम चुनाव हारे हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष जल्द ही विस्तृत राज्यवार समीक्षा पूरी करेंगे और जल्द ही संगठनात्मक मामलों में आवश्यक कार्रवाई करेंगे। इसके साथ उन्होंने कहा कि पार्टी की रणनीतियों और आगामी चुनावों के लिए संगठनात्मक तैयारी को मजबूत करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का संकल्प लिया गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)