कांग्रेस विधायक ने भाजपा के जनसंवाद पर उठाया सवाल, कहा मंत्री कर रहे सरकारी धन का दुरुपयोग
punjabkesari.in Monday, Jun 19, 2023 - 03:06 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी) : एनआईटी फरीदाबाद से कांग्रेस विधायक ने नीरज वर्मा ने बीजेपी द्वारा किए जा रहे जनसंवाद कार्यक्रम पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि मेरी विधानसभा में कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, लेकिन मुझे इसके लिए न्योता नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि यदि बीजेपी सरकार वास्तव में जनता की समस्याओं को सुनना और समाप्त करना चाहती है तो उन्हें स्थानीय प्रतिनिधियों को जरूर बुलाना चाहिए। कम से कम स्थानीय प्रतिनिधि बताते तो कि किस गांव में क्या समस्या है।
कांग्रेस विधायक ने कहा कि इसको लेकर जब उन्होंने जिला उपायुक्त से बात की तो उन्होंने कहा कि इलाके के संबंधित एसडीएम इस कार्यक्रम को देख रहे हैं, जब उन्होंने एसडीएम से बात की तो उन्होंने पंचायत डिपार्टमेंट पर बात टाल दी। जब उन्होंने पंचायत डिपार्टमेंट से बात की तो उन्होंने भी इस कार्यक्रम पर अनभिज्ञता जाहिर की। इसके बाद उन्होंने पंचायत डिपार्टमेंट के मंत्री से बात की। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा दुख इस बात का हुआ कि जहां पर आज जनसंवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, उनमें से कई गांवों में आचार संहिता लगी हुई है। जिनमें फतेहपुर तगा, सिरोही और धौज में चुनावी आचार संहिता लगी हुई है। चुनाव आचार संहिता लगे होने के बावजूद अधिकारी उन गांव के सरपंचों पर इस कार्यक्रम को सरकारी कार्यक्रम बताकर खर्च का दबाव बना रहे हैं।
वहीं नीरज शर्मा ने कहा कि यदि सरकारी कार्यक्रम है तो आचार संहिता में सरकारी कार्यक्रम करना और सरकारी पैसे का दुरुपयोग करना गलत है। इस दौरान विधायक नीरज वर्मा ने बताया कि उन्होंने कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा से इस बारे में बात की तो कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने उन्हें बताया कि वह उनका जनसंवाद का कार्यक्रम अपना निजी जनसंवाद का कार्यक्रम है। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के इस बयान के बाद नीरज शर्मा ने सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि यदि कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा का यह निजी कार्यक्रम है तो सरकारी तंत्र और सरकारी पैसे का दुरुपयोग क्यों किया जा रहा है। सरकार अपनी स्थिति स्पष्ट करे कि उनके मंत्री सही कह रहे हैं या प्रशासन सही कह रहा है। इसके साथ ही विधायक ने कहा कि वह इसको लेकर चुनाव आयोग को पत्र लिखकर यह मांग करेंगे कि जो भी आचार संहिता का उल्लंघन कर रहा है। उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो चाहे वह अधिकारी हो या कोई भी हो।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)