कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी, गिरफ्तार आरोपियों ने बताई रंजिश की वजह

punjabkesari.in Wednesday, Aug 16, 2023 - 05:39 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी): दिल्ली से सटे फरीदाबाद में एनआईटी-86 विधानसभा से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा को बीती रात अज्ञात व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी है। आरोपी ने न केवल उन्हें बल्कि उनकी मां की भी हत्या करने की धमकी दी है। जिसके बाद विधायक ने मामले की शिकायत सारन थाने में दी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फोन पर धमकी देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

PunjabKesari

आदर्श विधायक का खिताब जीत चुके नीरज शर्मा को बीती रात 8:02 और फिर 8:04 पर लगातार दो बार एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। जिसने पहले बिजली खराब होने की शिकायत करते हुए न केवल विधायक नीरज शर्मा को बल्कि उनकी मां को भी जान से मारने की धमकी दी। इस फोन कॉल के बाद नीरज शर्मा सोच में पड़ गए, क्योंकि उनकी मां चौरासी कोस की परिक्रमा पर गई हुईं थी। फोन करने वाले युवक की आवाज भी बृजवासियों जैसी लग रही थी। इसी के चलते वह ज्यादा चिंतित हो गए। उन्होंने इस धमकी की शिकायत सारन थाना पुलिस में की।

पुलिस को शिकायत देने के बाद विधायक ने शर्मा काफी संतुष्ट नजर आए और कहा कि पुलिस ने उनका पूरा सहयोग किया, लेकिन उन्होंने अपनी मां को एहतियात के तौर पर चौरासी कोस की परिक्रमा से वापस बुला लिया। वहीं विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तार करने के बाद उन्हें पता चला है कि लगभग 6 महीने पहले डबुआ इलाके में डेयरी चल रही थी। जिसे बंसीलाल नाम का युवक चला रहा था, लेकिन स्थानीय लोगों की शिकायत पर उन्होंने उसको वहां से हटवा दिया था। इसी रंजिश के चलते आरोपी ने उन्हें फोन कर धमकी दी।

वहीं इस मामले में पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह का कहना है कि विधायक नीरज शर्मा ने सारन थाने में उनकी मां को जान से मारने की धमकी की शिकायत दी थी। जिसके बाद सारन थाना पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज करते हुए मामला CIA 48 को सौंप दिया। आईसीआई 48 ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को जीवन नगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया है।  जिसमें एक की पहचान बंसीलाल निवासी औरंगाबाद व दूसरा आरोपी फोन कर धमकी देने वाला आरोपी दिनेश UP मथुरा का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस आज दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static