कांग्रेस विधायक का भाजपा पर निशाना, कहा- BJP सरकार आने के बाद कानून व्यवस्था बिगड़ी

punjabkesari.in Friday, Oct 06, 2017 - 04:09 PM (IST)


सोनीपत (पवन राठी):  सोनीपत में कांग्रेस विधायक जयतीर्थ दहिया और जयवीर वाल्मीकि की प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों कांग्रेसी विधायकों ने जिले और प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। विधायक जयतीर्थ ने कहा कि यमुना में चल रहे खनन के कारण दिन-प्रतिदिन अपराध बढ़ते ही जा रहें हैं।

कांग्रेस विधायक ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार आने के बाद कानून व्यवस्था बिगड़ गई है। उन्होंने कहा कि जिले में सफाई ठेके में भारी घोटाला हुआ है। इतना ही नहीं डस्टबिन घोटाले में भी सरकार ने जिले के कोई भी बीडीपीओ पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है। दहिया ने हनीप्रीत मामले में भी सरकार को घेरा और उसकी गिरफ्तारी को सरकार की नाकामी बताया। उन्होंने कहा कि सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए इसका ठीकरा पंजाब सरकार पर फोड़ रही है।

वहीं खरखौदा से विधायक जयवीर वाल्मीकि ने भी किसानों के हितों को लेकर सरकार को घेरा और कहा कि कांग्रेस किसान हितैषी है, जबकि बीजेपी सरकार में किसानों की दुर्गति हो रही है। किसानों की समस्या के लिए कांग्रेस सरकार को जागने का काम करेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static