भिवानी में कांग्रेस का प्रदर्शन, हजारों कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर उतरी सैलजा, किरण और श्रुति
punjabkesari.in Monday, Aug 21, 2023 - 01:34 PM (IST)

भिवानी : भिवानी जिले में कांग्रेस विधायक किरण चौधरी के शक्ति प्रदर्शन में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा और पूर्व सांसद श्रुति चौधरी पहुंच गई हैं जबकि राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला अभी तक कार्यक्रम में नहीं पहुंचे हैं। कार्यकर्ता किरोड़ी मल पार्क से शहर की सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं।
बता दें कि बीजेपी-जेजेपी सरकार के खिलाफ प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, प्रॉपर्टी टैक्स, पेंशन, पोर्टल में धांधली और बाढ़ ग्रस्त एरिया में रहने वाले लोगों के मुआवजे की मांग को लेकर सैलजा, किरण व श्रुति चौधरी कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय की तरफ निकले हैं। कांग्रेसी कार्यकर्ता भिवानी के घंटाघर, हांसी गेट, पुराना बस स्टैंड होते हुए लघु सचिवालय पहुंचेंगे।
वहीं भिवानी व हिसार में हुई भूपेंद्र हुड्डा के कार्यक्रम विपक्ष आपके समक्ष को टक्कर देने के लिए भिवानी में SRK तिकड़ी गुट प्रदर्शन कर रहा है ताकि उनकी मजबूती दिखाई जा सके।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)