हरियाणा सरकार के खिलाफ मानवाधिकार आयोग पहुंची कांग्रेस, करनाल लाठीचार्ज के संदर्भ में सौंपा ज्ञापन
punjabkesari.in Tuesday, Aug 31, 2021 - 03:02 PM (IST)

नई दिल्ली(कमल कांसल): हरियाणा प्रदेश कांग्रेस की तरफ से प्रतिनिधिमंडल दल दिल्ली स्थित मानवाधिकार आयोग मुख्यालय पहुँचा। इस दौरा नप्रतिनिधिमंडल द ने करनाल में किसानों पर भाजपा-जजपा सरकार द्वारा बर्बरतापूर्ण तरीके से किए गए लाठीचार्ज के संदर्भ में एक ज्ञापन सौपा। इस मौके हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल हरियाणा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा , राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा किरण चौधरी समेत अन्य कई नेता मौजूद रहे।
गौर रहे कि राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने करनाल में किसानों पर हुई लाठीचार्ज की निंदा करते हुए लाठीचार्ज का आदेश देने वाले एसडीएम को निलंबित किए जाने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि सरकार कुर्सी के अहंकार में अलोकतांत्रिक निर्णय ले रही है। यह अहंकार अब अधिकारियों में भी घुस गया है, जो सर फोडऩे का आदेश लिखकर देने की बात कर रहे हैं। ऐसे अधिकारियों पर सरकार को लगाम लगानी चाहिए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)