कल होगी कांग्रेस की ‘विपक्ष आपके समक्ष’ रैली, भूपेंद्र सिंह हुड्डा व प्रदेश अध्यक्ष रहेंगे मौजूद

punjabkesari.in Saturday, Apr 01, 2023 - 07:19 PM (IST)

यमुनानगर (सुमित ओबेरॉय) : जगाधरी अनाज मंडी में कल कांग्रेस की विपक्ष आपके समक्ष रैली होगी। ये कार्यक्रम नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान की अध्यक्षता में होगी। इस दौरान सांसद दीपेंद्र हुड्डा और कांग्रेस के कई दिग्गज नेता कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है।

मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता डॉ राजन शर्मा ने बताया कि आज प्रदेश और देश के हालात बद से बदतर हो चुके हैं। हर मोर्चे पर सरकार फेल हो चुकी है। ऐसे में विपक्ष अपनी सही भूमिका निभाते हुए विपक्ष के मुद्दों के साथ विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम कर रहा है और यह कार्यक्रम एक ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा। सड़कों का आज प्रदेश में बुरा हाल है, सफाई व्यवस्था लचर हो चुकी है। कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। प्रॉपर्टी आईडी के नाम पर आम जनता को परेशान किया जा रहा है। ऐसे बहुत से मुद्दे हैं जिसको लेकर आज जनता सड़कों पर है। जनता की उम्मीदें अब कांग्रेस पर है और जनता का समर्थन हमें मिल रहा है। जनता के विश्वास को देखकर लगता है कि आने वाली सरकार कांग्रेस की होगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

Recommended News

static