आने वाले बजट में कर्ज को बढ़ाने का काम करेगी प्रदेश सरकार : भूपेंद्र हुड्डा
punjabkesari.in Friday, Jan 30, 2026 - 06:46 PM (IST)
शाहाबाद (राजेश नावल्टी) : शाहाबाद के गांव त्यौड़ा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। पूर्व सीएम शुक्रवार को विधायक रामकरण काला के बड़े भाई के निधन पर शोक व्यक्त करने पहुंचे थे। पत्रकारों से बातचीत करते हुए यूजीसी के नियमों पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाई गई रोक को लेकर कहा कि दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद ही माननीय सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगाई है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस तरह के फैसले बेहद सोच-समझकर और सभी पक्षों को ध्यान में रखते हुए करने चाहिए।
प्रदेश सरकार द्वारा पेश किए जाने वाले आगामी बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार एक नॉन-परफॉर्मिंग सरकार है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार मनरेगा जैसी जनहितकारी योजना को समाप्त करने की दिशा में बढ़ रही है, जिससे करीब 90 प्रतिशत लाभार्थियों को नुकसान होगा। इसके अलावा बुजुर्गों की पेंशन काटी जा रही है और गरीबों के राशन कार्ड भी काटे जा रहे हैं। हुड्डा ने कहा कि आने वाले बजट में प्रदेश सरकार कर्ज को और बढ़ाने का काम करेगी।
प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर तंज कसते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आज हरियाणा सबसे ज्यादा असुरक्षित प्रदेश है और आज कोई भी व्यक्ति अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा। ऐसा प्रतीत होता है जैसे प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज ही नहीं है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के पुत्र पूर्व सांसद बिजेंद्र सिंह द्वारा निकाली जा रही सद्भावना यात्रा को कांग्रेस का समर्थन न मिलने के सवाल पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस को मजबूत करने के लिए सभी अपने-अपने तरीके से काम कर रहे हैं। इस मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष मेवा सिंह समेत कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)