बड़ी खबर- निकाय चुनावों को लेकर कांग्रेस का बड़ा फैसला, पार्टी सिंबल पर नहीं लड़े जाएंगे चुनाव

punjabkesari.in Tuesday, May 31, 2022 - 02:10 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा में होने वाले चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है। वहीं चुनाव आयोग ने भी शांतिपूर्ण चुनावों को करवाने हेतु सभी प्रबंध कर लिए हैं। ऐसे में अब कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि पार्टी सिंबल पर चुनाव नहीं लड़ा जाएगा। ये फैसला कांग्रेस दल की बैठक के बाद लिया गया है। पार्टी अपने प्रत्याशियों का समर्थन करते हुए लोगों से वोट की अपील करेगी।

इससे पहले बीजेपी और आप पार्टी ने अपना फैसला सुना दिया है कि पार्टी निकाय चुनाव पार्टी सिंबल पर ही लड़ेगी। ऐसे में अब कांग्रेस का ये फैसला कितना सही और गलत रहेगा ये चुनावों के परिणाम के बाद ही साफ होगा। फिलहाल, हरियाणा में 19 जून को निकाय चुनाव होंगे और 22 जून को परिणाम घोषित हो जाएंगे। जिसको लेकर सभी को बेसब्री से इंतजार हैं।

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Related News

static