जेल में मामन खान से मिलने पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, शाहिदा और इलियास खान भी पहुंचे

punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2023 - 01:22 PM (IST)

नूंह (अनिल मोहिनिया): 31 जुलाई को नूंह में हुई हिंसा में शामिल लोगों को भड़काने के आरोप में जेल भेजे गए कांग्रेसी विधायक मामन खान से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान मुलाकात के लिए पहुंचे। इस दौरान उनके साथ आफताब अहमद शाहिदा और इलियास खान भी मौजूद थे। 

गौर रहे कि  खान पर आरोप है कि वे हिंसा के दौरान दंगाइयों के संपर्क में थे। इसके अलावा उन पर सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट कर हिंसा भड़काने का आरोप है। नूंह जिले के नगीना थाना में मामन खान के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज की थी। जिसमें हत्या का प्रयास, लूट सहित अन्य धाराएं लगाई हैं।

पुलिस ने पूछताछ के लिए मामन खान को दो बार नोटिस जारी कर बुलाया, पर वे जांच में शामिल नहीं हुए। मामन ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर कर हिंसा मामले की निष्पक्ष जांच और सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

Recommended News

static