हरियाणा के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में रैलियां करेगी Congress, दीपक बाबरिया लोकसभा स्तर की लेंगे बैठकें
punjabkesari.in Saturday, Jul 01, 2023 - 12:03 PM (IST)

डेस्क : हरियाणा में कांग्रेस ने लोकसभा की सभी 10 सीटों के साथ विधानसभा की 90 सीटों की तैयारी शुरू कर दी है। कांग्रेस पार्टी सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में रैलियां करेगी। इसका शेडयूल जल्द जारी कर दिया जाएगा। इसको लेकर शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के निवास पर नेताओं ने बैठक की थी। इसमें हरियाणा मामलों के प्रभारी दीपक बाबरिया, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा, प्रदेशाध्यक्ष उदयभान व सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी मौजूद रहे।
बता दें कि इस बैठक में जुलाई व आगामी समय को लेकर रणनीति तैयार की गई है। वहीं नौ जुलाई को भिवानी में होने वाले विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम को लेकर भी प्रभारी दीपक बाबरिया को निमंत्रण दिया गया।
जुलाई के दूसरे सप्ताह में यहां जाएंगे प्रभारी
जुलाई के दूसरे सप्ताह में दीपक बाबरिया गुरुग्राम- फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्रों के नेताओं व वर्करों के साथ बैठक करेंगे। इसी तरह से दूसरी लोकसभाओं के कार्यक्रम भी तय किए जाएंगे। माना जा रहा है दोनों लोकसभा क्षेत्रों की 13 जुलाई को बैठक हो सकती है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)