कांग्रेस कार्यकर्ताओं का राहुल गांधी के समर्थन में प्रदर्शन, बोले- सरनेम मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में करेंगे अपील

punjabkesari.in Friday, Jul 07, 2023 - 09:33 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी): मोदी सरनेम मामले में आज गुजरात हाईकोर्ट ने राहुल गांधी की 2 साल की सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। जिसके बाद फरीदाबाद में कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदय भान के नेतृत्व में राहुल गांधी के समर्थन में प्रदर्शन किया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा इस मामले को लेकर आगे सुप्रीम कोर्ट में अपील की जाएगी।

उन्होंने कहा कि यह दर्शाने के लिए  प्रदर्शन किया जा रहा है कि हम सब राहुल गांधी के साथ हैं। उन्होंने कहा कि हम हाईकोर्ट के आदेश पर किसी प्रकार की ना तो टिप्पणी कर रहे हैं ना कोई प्रश्नचिन्ह लगा रहे हैं, लेकिन हमारा सिर्फ इतना कहना है कि हम इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि हमारा न्यायपालिका और लोकतंत्र में पूर्ण विश्वास है और हम लोकतांत्रिक आधार पर ही सर्वोच्च न्यायालय का रुख अपनाएंगे।

                (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static