अंबाला में कांग्रेस की जिलास्तरीय बैठक में भी दिखी गुटबाजी, पर्यवेक्षकों के सामने कार्यकर्ताओं ने लगाए नारे

punjabkesari.in Wednesday, Sep 06, 2023 - 03:10 PM (IST)

अंबाला(अमन कपूर): जिले में कांग्रेस की संगठनात्मक प्रक्रिया को लेकर बुधवार को अहम बैठक आयोजित की गई। इस दौरान हुड्डा व सैलजा गुट के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में साफ-साफ विरोधाभास देखने को मिला। वहीं बैठक लेने आए पर्यवेक्षक शाबिर खान पठान व समन्वयक रघुवीर तेवतिया, जयपाल लाली ने हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी से इनकार किया है। पार्यवेक्षक शाबिर ने कहा कि सभी कांग्रेस के लिए काम कर रहे हैं। वहीं हुड्डा व सैलजा गुट के नेताओं ने अपने अपने नेताओं के कसीदे पढ़े।

कांग्रेस 2024 की तैयारियों में जुट चुकी है। जिसके लिए कांग्रेस ने जोर शोर से हरियाणा में संगठन बनाने की तैयारी कर रही है। इसी कड़ी में आज अंबाला कैंट कांग्रेस भवन कार्यालय में पर्यवेक्षक संगठनात्मक बैठक लेने पहुंचे। लेकिन अन्य जिलों जैसी तस्वीर अंबाला में भी देखने को मिली। यहां भी हुड्डा व सैलजा गुट के कार्यकर्ताओं ने बैठक को अपने अपने नेताओं के शक्ति प्रदर्शन का अड्डा बना दिया। इस दौरान हुड्डा और सैलजा गुट के कार्यकर्ताओं ने अपने अपने नेताओं के समर्थन में नारेबीजी की। वहीं बैठक की अध्यक्षता करने पहुंचे पर्यवेक्षक शाबिर खान पठान व समन्वयक रघुवीर तेवतिया, जयपाल लाली ने गुटबाजी से इंकार किया और कहा सभी कांग्रेस के लिए काम कर रहे हैं। अपने अपने नेताओं के लिए जोश दिखा रहे हैं।

इस दौरान अंबाला कांग्रेस भवन कार्यलय में बैठक का माहौल कहीं दिखाई नहीं दिया। वहीं दोनों गुटों के कार्यकर्ताओं ने जमकर अपने अपने नेताओं के लिए नारेबाजी कर जोश दिखाया। बैठक लेने पहुंचे पर्यवेक्षक व समन्यवक गुटबाजी से इंकार करते दिखे तो वहीं हुड्डा व सैलजा गुट के नेताओं ने अपने अपने नेताओं के जमकर कसीदे पढ़े।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static