डंपर जबरदस्ती ले जाने के लिए सिपाही के साथ की मारपीट, पुलिस ने किया मामला दर्ज

punjabkesari.in Friday, Sep 29, 2023 - 06:47 PM (IST)

फिरोजपुरझिरका, (ब्यूरो): पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो की एक टीम दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस वे पर वाहनों कि चैकिंग के लिए खड़े थे। लगभग 6 बजे बीमा -पहाड़ी कि तरफ से एक हाईवा आ रहा था । जिसको रुकने का इशारा डम्पर को रुकवाया और डम्पर के चालक से गाड़ी के कागजात मांगे ।और सिपाही सूरज डम्पर में बैठकर उसका वजन करवाने के लिए धर्मकांटे पर चल दिया।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

जब हाईवा डम्पर ने टोल को पार किया तो डम्पर में चालक ने जानबुझकर गाड़ी को बन्द कर दिया। फिर हाईवा डम्पर को हमने अपने तौर पर को स्टार्ट कराया। टोल के पास ही दुसरी ओर धर्मकाटा था। जिस पर वजन कराने के लिए हम गाड़ी को ले जा रहे थे। उसी दौरान हाईवा डम्पर के चालक कि साईड से दो व्यक्ति बैठ गये और सूरज सिपाही के साथ मारपीट शुरू कर दी तथा हाईवा डम्फर को टोल बैरियर को तोड़ते हुए बीमा पहाड़ी की तरफ भाग गये। जिसका हमने पीछा किया तो कुछ दूरी पर सुरज सिपाही को गाड़ी से धक्का मारकर नीचे गिराकर गाड़ी को छीन ले गये।

 

हमने गाड़ी को अपने तौर पर तलाश किया लेकिन गाड़ी का पता नही चल सका है। थाना प्रभारी जगबीर सिंह ने बताया कि सिपाही सूरज की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों को शीघ्र पकड़ लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Related News

static