बहादुरगढ़ में हवलदार ने संदिग्ध परिस्थितियों में की आत्महत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Friday, Jun 16, 2023 - 05:47 PM (IST)

बहादुरगढ़(प्रवीण): शहर में दिल्ली पुलिस के हवलदार ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी का लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज लिया।
बता दें कि यह मामला बहादुरगढ़ के लोहा खुर्द गांव का है, जहां 35 वर्षीय रविंद्र का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला है। परिजनों ने इस हालत में उसे देखा तो वह दंग रहे गए। मृतक रविंद्र दिल्ली पुलिस में बतौर हवलदार कार्यरत था। उसकी पोस्टिंग फिलहाल दिल्ली के बेगमपुर थाने में थी। उसने अपने पीछे दो बच्चों और पत्नी को छोड़ गया। घटना के समय उसकी पत्नी मायके गई हुई थी।
वहीं डीएसपी शमशेर सिंह ने बताया कि हवलदार रविंद्र की आत्महत्या के पीछे की कारणों का खुलासा फिलहाल नहीं हो पाया है। पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर आईपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)