Panipat: सिपाही ने शराब के नशे में व्यक्ति से किया दुर्व्यवहार, पुलिस अधिक्षक ने सख्त एक्शन लेते हुए किया सस्पेंड
punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2024 - 07:47 PM (IST)
पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत में पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने ड्यूटी के दौरान आमजन से दुर्व्यवहार करने के मामले में मुख्य सिपाही को निलंबित कर दिया है। उन्होंने मुख्य सिपाही की विभागीय जांच के आदेश दिए है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस पब्लिक के साथ मिलकर कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के साथ अपराध पर अंकुश लगाती है। उनके द्वारा प्रत्येक बैठक में थाना प्रभारी, चौंकी इंचार्ज व अनुसंधान अधिकारियों को आमजन के साथ सरलता के साथ व्यवहार करने व पेश आने के निर्देश दिए जाते है।
सिपाही ने शराब के नशे में व्यक्ति के साथ किया दुर्व्यहार
पुलिस अधीक्षक के सामने माडल टाउन निवासी एक व्यक्ति ने मॉडल टाउन थाना में तैनात मुख्य सिपाही राजू पर दुर्व्यवहार करने की लिखित शिकायत देकर दी थी उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि वह 25 दिसम्बर को समय रात्रि करीब 1 बजे ओमाया रेस्टोरेंट से खाना खाकर निकल रहा था। तभी थाना माडल टाउन प्रभारी की गाड़ी में मुख्य सिपारी राजू और ड्राइवर आए। शिकायतकर्ता के अनुसार मुख्य सिपाही ने शराब पी रखी थी। मुख्य सिपाही राजू ने उनके साथ बिना किसी कारण के दुर्व्यवहार और मारपीट करने लगा। मुख्य सिपाही राजू ने उसको धमकी दी और मारने के लिए डंडा भी लेकर आया।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने शिकायत को गंभीरता से दिखाते हुए उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स को मामले की जांच के आदेश दिए थे। पुलिस अधीक्षक ने अब जांच रिपोर्ट के आधार पर एक्शन लेते हुए थाना माडल टाउन के मुख्य सिपाही राजू को निलंबित कर उसकी विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
पुलिस के दुर्व्यहार से छवि होता है धूमिल- आईपीएस
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस प्रकार दुर्व्यवहार करने से पुलिस की छवि धूमिल होती है। पुलिस की कार्यप्रणाली भी प्रभावित होती है। ड्यूटी के दौरान कोताही व दुर्व्यवहार को किसी भी सूरत में सहन नही किया जाएगा। पुलिस आमजन की सेवा, सुरक्षा व सहयोग के लिए है। प्रत्येक पुलिसकर्मी को इन मुलमंत्रों को अपनाकर अपनी ड्यूटी का पूरी इमानदार से निर्वहन करना चाहिए।
पुलिस अधिक्षक की आमजन से अपील
उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि वे पुलिस अधिकारियों के साथ सरलता के साथ बात करें। बावजूद इसके पुलिसकर्मी के व्यवहार से किसी प्रकार की ठेस पहुंचती है तो वह नि:शंकोच उनसे मिल सकते हैं। वहीं पुलिसकर्मियों को फिर से हिदायत दी है कि वे आमजन से सरलता के साथ पेश आए। दुर्व्यवहार की शिकायत मिलने पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)