Murder In Panipat: स्कूल की रंजिश ने ली जान, चाकू घोंपकर छात्र की हत्या, आरोपी अरेस्ट

punjabkesari.in Monday, Jun 30, 2025 - 08:04 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत की साईं कॉलोनी में 12वीं कक्षा के एक छात्र की चाकू से गोदकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस वारदात को लेकर डीएसपी सुरेश सैनी ने प्रेस वार्ता कर पूरी घटना का खुलासा किया।

रंजिश में की गई हत्या

डीएसपी सुरेश सैनी ने बताया कि इस हत्या की वारदात में शामिल दो आरोपियों विवेक और हर्ष को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपियों और मृतक छात्र के बीच स्कूल के समय से ही आपसी रंजिश चली आ रही थी, जो इस वारदात की वजह बनी। पुलिस ने दोनों आरोपियों से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है। 

पांच नामजद लोगों के खिलाफ मिली शिकायतः डीएसपी

इस मामले को लेकर डीएसपी ने बताया कि इस मामले में कुल पांच नामजद लोगों के खिलाफ शिकायत प्राप्त हुई है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और यदि अन्य लोग भी इस वारदात में संलिप्त पाए जाते हैं, तो उन्हें भी जल्द गिरफ़्तार किया जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static