हरियाणा में लगातार गर्मी का कहर, पढ़िए आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल

punjabkesari.in Friday, May 13, 2022 - 09:53 AM (IST)

 

हिसार(विनोद): हरियाणा में लगातार गर्मी का कहर जारी है । हिसार जिले की बात की जाए तो हिसार में आज का अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री ओर न्यूनतम तापमान 29 डिग्री तर्ज किया गया, वहीं तेज गर्मी होने के कारण लोगो को घरों से बाहर निकलने में काफी परेशानियों का सामान करना पड़ रहा है।लोग घरों से बाहर निकलने में काफी परेशानी झेल रहे है।लोग तरल पदार्थों का सेवन कर रहे है।ताकि इस गरमी से बचा जा सके।बढ़ती गर्मी से पशु पालकों को भी काफी परेशानी हो रही है।

हिसार के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के अध्यक्ष डॉ एम एल खिचड़ ने कहा कि आने वाले समय में हरियाणा में गर्म हवाएं चल सकती है उन्होंने कहा कि मानसून 30 मई तक केरल तक पहुंचेगा उन्होंने कहा कि हरियाणा के उत्तरी हरियाणा में लू चल सकती है।उन्होंने बताया कि आगे आने वाले समय मे तापमान में ओर बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।आने वाले दिनों में तापमान 40 से 45डिग्री रहने की संभावना है।मौसम विभाग के डॉ एम एल खिचड़ ने किसान भाइयो को सलाह देते हुए कहा कि किसान भाई खेतो में दिन में काम न करे और फसल की बुआई सुबह या फिर शाम को करे ।ताकि बीज अच्छे से अंकुर हो सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static