कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला का विवादित बयान, भाजपा के वोटरों व समर्थकों को बताया राक्षस प्रवृत्ति का व्यक्ति
punjabkesari.in Sunday, Aug 13, 2023 - 04:06 PM (IST)
कैथल (जयपाल रसूलपुर) : जिले के उदय सिंह किले पर कांग्रेस पार्टी की तरफ से "जन आक्रोश प्रदर्शन" का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने की। मंच पर उनके साथ कांग्रेस नेता किरण चौधरी भी उपस्थित रहीं।

जनसभा को संबोधित करते हुए सुरजेवाल ने अपने संबोधन में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि ‘जो भी वोटर्स भारतीय जनता पार्टी को वोट देता है या उसका समर्थक है वह राक्षस प्रवृत्ति का आदमी है और मैं आज इस महाभारत की धरती से उसको श्राप देता हूं।’


बताते चलें कि सरकार की गलत नीतियों के कारण लोगों को आ रही समस्याओं को लेकर रणदीप सिंह सुरजेवाला, किरण चौधरी व कुमारी शैलजा पूरे प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जनसभाओं को संबोधित कर सरकार के नाम ज्ञापन दे रहे हैं। इसी कड़ी में आज कैथल के उदय सिंह किले पर भी जन आक्रोश प्रदर्शन सभा का आयोजन किया गया था। इस बीच हजारों की संख्या में उनके समर्थक पहुंचे थे। जन सभा को संबोधित करते हुए सबसे पहले किरण चौधरी ने हंस के माध्यम से सरकार की गलत नीतियों की पोल खोली और उसके बाद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार को जमकर कोसा। प्रोग्राम में गौर करने वाली बात यह थी कि जनसभा में कुमारी शैलजा उपस्थित नहीं हुई। हालांकि उनकी अनुपस्थिति के कारणों का अभी फिलहाल पता नहीं चल पाया है। परंतु उनकी अनुपस्थिति चर्चा का विषय जरूर बनी हुई थी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)