प्राईवेट स्कूल संघ ने किया ऐलान, 30 अगस्त को होगा निदेशालय का घेराव

punjabkesari.in Wednesday, Aug 29, 2018 - 03:41 PM (IST)

भिवानी(अशोक भारद्वाज): प्राईवेट स्कूल संघ अब अपनी मांगो को लेकर जल्द ही पंचकूला के शिक्षा सदन का घेराव करने की नीति बना रहा है। इस दौरान दस हजार निजी स्कूल अपनी मांगो को लेकर घेराव करेंगेे। जिसके लिए रणनीति बनाई जा चुकी हैै। अस्थाई स्कूलों को स्थाई किए जाने व एक कमरा एक कक्षा की एवज में मान्यता देने की मांग को लेकर प्राईवेट स्कूल संघ ने प्रैसवार्ता कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रदेश भर में सभी प्राईवेट स्कूलो से संपर्क किया जा रहा है।  
PunjabKesari
प्राईवेट स्कूल संघ के प्रदेशाध्यक्ष उमेश शर्मा ने कहा कि इसके लिए प्रदेशभर का दौरा किया जा चुका है। कल यानि 30 अगस्त को प्राईवेट स्कूल संघ शिक्षा निदेशालय का घेराव करके अपनी बात रखेगा। उन्होंने कहा कि अपनी मांगो को लेकर कई बार शिक्षा मंत्री मुख्यमंत्री से बातचीत हुई लेकिन आज तक किसी ने उनकी सुनवाई नही की गई। जबकि चुनाव से पूर्व कहा गया था कि एक कमरा एक कक्षा नियम पर स्कूलों को मान्यता दी जाएंगी। अब सरकार प्रतिदिन नए नए नियम उन पर थोप रही है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static